ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है

ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है

ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

खाटू की लकड़ी किसी चन्दन से कम नही,
खाटू की गलियाँ कोई लन्दन से कम नही,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

गंगा यमुना जैसा पावन श्याम कुंड का जल,
खाटू आकर लेजा प्यारे हर मुश्किल का हल,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

चूरमा खाटू का तो संकट को दूर करदे,
दर्शन बाबा के आँखों में सबके नूर भरदे,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

Author: Kanhaiya Mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह