बांके बिहारी जी दूर करो दु:ख मेरा

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा-2
दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा ॥

सुना है जो तेरे दर पे आए,उसके सब दुखड़े मिट जाए-2
आया शरण तिहारी रे-2 अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी…..2

जनम जनम का मैं हूँ भटका ,बेड़ा आज भवर में अटका-2
पार करो बनवारी रे-2 अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी….2

शबरी अहिल्या गणिका नारी,सब ही तुमने पार उतारी-2
आयी मेरी बारी रे-2,अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी….2

मोर मुकुट पीताम्बर धारी,संग में हो श्री राधा प्यारी-2
मेरे गिरवर धारी रे-2,अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी….2

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा,
दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा ॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह