काली माँ, ज्योत जगाई है,
सवाली बन दर पे आये है,
आये सर को मैं झुकाने,
तेरे दर पे हो मईया रानी।।

सुन्दर है तेरा भवन,
सुन्दर ये स्वरुप है,
कोटि कोटि तुम्हे मेरा प्रणाम है,
जो भी तेरे दर पे आया,
वो ना कभी खाली गया,
तुम्ही हो खप्पर वाली,
काली माँ, ज्योत जगाई है…..

विनती करो मंजूर, तेरी शरण आया हु,
बालक हु माँ मैं तेरा, तेरी शरण आया हु,
तेरी महिमा गाता हूँ, तुमसे आस लगाता हु माँ,
शान तेरी है निराली,
काली माँ, ज्योत जगाई है…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह