जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए

जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए

जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।।

हो जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।।

बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला ।।

यार की हालत देखी, उसकी हालत पर रोया ।
यार के आगे अपनी, शान और शौकत पर रोया ।।

यार की हालत देखी, उसकी हालत पर रोया ।
यार के आगे अपनी, शान और शौकत पर रोया ।।

ऐसा तड़पा तड़पे क्षमा , परवाने के लिए ।
ऐसा तड़पा तड़पे क्षमा , परवाने के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला ।।

पांव के छाले देखें, तो दुख के मारे रोया ।
पांव धोने के खातिर, खुशी के मारे रोया ।।

पांव के छाले देखें, तो दुख के मारे रोया ।
पांव धोने के खातिर, खुशी के मारे रोया ।।

हो आंसू थे भरपाई, अब तो जीने के लिए ।
आंसू थे भरपाई, अब तो जीने के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
बोला हो हो मतवाला यार मेरा मुरली वाला ।।

उसके आने से रोया, उसके जाने पर रोया
होके गदगद चावल के, दाने-दाने पर रोया ।।

उसके आने से रोया, उसके जाने पर रोया ।
होके गदगद चावल के, दाने-दाने पर रोया ।।

हो बनवारी वह रोया , बस याराना के लिए ।
बनवारी वह रोया, बस याराना के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।।

हो जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।
जितना राधा रोई रोई , कान्हा के लिए ।।

कन्हैया उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।
कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।।

कन्हैया, उतना रोया रोया है,सुदामा के लिए ।।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह