मै तो तेरे प्यार में पागल आन मिलो कृष्णा

तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिलाके

मैं तो तेरे प्यार में पागल,
मैं तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा……

मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
मुझको तेरे प्रेम ने घेरा,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
मुझको तेरे प्रेम ने घेरा,
तेरे दर पे डाला डेरा,
तेरे दर पे डाला डेरा,
मैं तेरे नैनो से घायल,
मैं तेरे नैनो से घायल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा……

तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
फिर से लिखदो एक कहानी,
तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
फिर से लिखदो एक कहानी,
जिसकी दुनिया है दीवानी,
मैं हूँ सुदामा और तू सांवल,
मैं हूँ सुदामा और तू सांवल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा……

जीवन के आधार तुम्ही हो,
मन वीणा के तार तुम्ही हो,
जीवन के आधार तुम्ही हो,
मन विणा के तार तुम्ही हो,
पप्पू का संसार तुम्ही हो,
दिखलाऊंगा चिर के ये दिल,
दिखलाऊंगा चिर के ये दिल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह