मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया

मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया

मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया,
पार लगा दे चाहे डुबो दे,
मर्जी तेरी कन्हैया,
मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया…

क्या होना है तुही जाने,
हम तो है तेरे दिवाने,
मांग रहा इतना ही सर पर,
रहे कृपाकी छैया,
मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया…

नाम को ही घरवार है मेरा,
सच प पूछो तो सब है तेरा,
भटक न जाऊं राह से अपनी,
थाम लो मेरी बहियां,
मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया…

मर्जी तेरी तू जो चाहे,
बहुत कठिन जीवन की राहे,
हरलो दुखड़े सारे वेधड़क,
लेलो मेरी विलयां मैन,
मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया…

पार लगा दे चाहे डुवे दे,
मर्जी तेरी कन्हैया,
मैंने दे दी तुम्हारे हाथ जीवन की नैया…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह