मन को सकूंन दीजिये श्याम

मन को सकूंन दीजिये, जीवन बीत जाए,
साँसे भी हो रही है कम, धड़कन थमी जाए…….

चंद समय की लोक माया, जीवन को भटकाए,
इधर उधर की बात क्या है, प्रभु शरण में जा,
पल पल मरता जा रहा, श्याम तू ही बचाये,
मन को सकूंन दीजिये, जीवन बीत जाए……

श्याम तेरी किरपा का मैं आनंद लू भरपूर,
निंद्रा घमंड आलस को पल में करदो चूर,
भूल कर संसार की बाते, मन तुझ में खो जाए,
मन को सकूंन दीजिये, जीवन बीत जाए……

मेरे पापी मन को श्याम ,करदो क्षण में मुक्त,
सब कुछ त्याग कर श्याम, बन जाऊ तेरा भक्त,
ऐसी किरपा करो मुझ पे, तेरा ही हो जाए,
मन को सकूंन दीजिये, जीवन बीत जाए…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह