मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी

मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी,
मेरी दुनिया देखो बदल गयी,
मुझपे रेहमत की बरसात होने लगी,
मेरी किस्मत देखो चमक गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी…….

श्याम जी की किरपा जो मिलती रहे,
झोलिया गरीबो की भरती रहे,
पानी से दीप जले देखो,
अंधयारी सारी हट गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी…….

श्याम जी के चरणों में अमृत धार,
कर देती सबका उदार,
हर नईया को श्याम सुंदर पार करे,
देखो मझधार अब फिसल गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी…….

श्रद्धा जो भक्तो की मिलती रहे,
आँखे भी श्याम की हस्ती रहे,
वो नम की रात मिलेगी सदा,
देखो अंधयारी सारी हट गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुयी…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह