ओ कान्हा अब तो मुरली

ओ कान्हा
ओ कान्हा
ओ कान्हा अब तो मुरली
मधुर सुना दो तान
ओ…मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी
मुझको तु पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली
मधुर सुना दो तान

गहरे समन्दर से भी गहरी
मेरे प्रेम की धारा
मेरे प्रेम की धारा
प्रेम की धारा आ….
मेरे प्रेम की धारा
प्रेम के सागर में जो डूबा

तुमने पार उतारा
प्रीत निभाऊ तोह से कान्हा
जब तक तन में है प्राण
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा… मधुर सुना दो तान

गा मा पा नि सा नि
पा नि सा गा रे सा
सा नि ध प म ग
स ग म
ग म प
म प नि धा पा
प ध प
प ध प
प ध प

जुग जुग बदले युग युग बदले
तुम ना कान्हा बदलना
हो गयी है तेरे प्रेम की प्यासी
बरसे है ये नैना
अंखियों की भाषा को कान्हा

अब तो लो पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा.. मधुर सुना दो तान

जब से तोह से लगन लगायी
मोहे कोई ना भाये
मोहे कोई ना भाये
तुमने सबकी लाज बचायी
फिर क्यों देर लगाये
जग में हँसी जो मेरी उड़ी तो
होगे तुम बदनाम
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा.. अब तो मुरली
मधुर सुना दो तान
मधुर सुना दो तान
आ….मधुर सुना दो तान
मधुर सुना दो
मधुर सुना दो
मधुर सुना दो तान

Author: Savitri Gupta ,Savitri gupta & Rahul Bhagat

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह