कुञ्ज बिहारी कुञ्ज लला
सब हर लेते है बाधे
कुञ्ज बिहारी कुञ्ज लला
सब हर लेते है बाधे
राधे राधे बोलो राधे राधे
राधे राधे बोलो राधे राधे

जिसने भी जितना माँगा

उतने से ज्यादा पाया
कोई मीरा बन कर पूजा
कोई राधा बन कर चाहा

जिसने भी जितना माँगा
उतने से ज्यादा पाया
कोई मीरा बन कर पूजा
कोई राधा बन कर चाहा
श्याम उन्हीं के होते है
जो रखते नेक इरादे
राधे राधे बोलो राधे राधे
राधे राधे बोलो राधे राधे

रहता है दर्द कोई
हर लेते मुरली वाले
जिनका है ना कोई सहारा
उनके कान्हा है रखवाले

रहता है दर्द कोई
हर लेते मुरली वाले
जिनका है ना कोई सहारा

उनके कान्हा है रखवाले
श्याम सभी के जीवन नैया
क्षण में पार लगा दे
राधे राधे बोलो राधे राधे
राधे राधे बोलो राधे राधे

Author: Sejal Keshari ,Ravi Chauhan

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह