प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन

प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन । x4
हो मेरो मन लाग्यों वृंदावन में,
मेरी बांके से हो गई यारी ।
मन बस गयो बांके बिहारी,
मन बस गयो बांके बिहारी ।
छोड़ दी दुनियादारी,
मेरी बांके से हो गई यारी ।
मन बस गयो बांके बिहारी।
मन बस गयो बांके बिहारी ।
प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन । x4

छोड़ के सारे झूठे नाते,
झूठी कसमें झूठी बातें।
झूठे रिश्ते झूठे वादे।
हो मेरो मन लाग्यों वृजआँगन में,
मेरी बांके से हो गई यारी।
मन बस गयो बांके बिहारी।
प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन। x3

व्रज की हवाएं व्रज का पानी,

दिन रंगीला और राते सुहानी ।
मेरो मन लाग्यों इन गलियन में,
मेरी बांके से हो गई यारी ।
मन बस गयो बांके बिहारी ।
प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन। x3

रंग गई में रंग रसिया के रंग,
फेरूं माला रसीकन के संग।
हो मेरो मन लाग्यों हरी सुमिरन में,
मेरी बांके से हो गई यारी।
मन बस गयो बांके बिहारी।
प्यारो लागे रे मोहे मेरो वृंदावन । x3

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह