सुनले श्री राधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
सुनले श्रीराधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल…..

छेड़ूँ मैं मुरली तानें, तेरा ही नाम लेके,
छेड़ूँ मैं मुरली तानें, तेरा ही नाम लेके,
घूमूँ मैं आगे पीछे, मधुमासी प्यार लेके,
जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके,
जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके,
बेला है मधुर सुहानी,आओ यमुना व्रजरानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल…..

लेकर तूँ प्यारी गइयाँ, आजा कदम की छइयाँ,
लेकर तूँ प्यारी गइयाँ, आजा कदम की छइयाँ,
मुरली सुनाने वाले, पड़ती हूँ तोरे पैयाँ,
आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बइयाँ,
आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बइयाँ,
आजा ओ विपिनबिहारी, सुनले तूँ सदा हमारी,
डाल गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
सुनले श्रीराधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल…….

यमुना तट निर्मल रेनु, बैठा हूँ लेकर धेनु,
यमुना तट निर्मल रेनु, बैठा हूँ लेकर धेनु,
आश तिहारी राधे, यमुना के तट पर मेनु,
आके अपने कान्हाँ की, सुनले तूँ मधुरम बेनु,
आके अपने कान्हाँ की, सुनले तूँ मधुरम बेनु,
हम तुम बँधे इक डोरी, सुनले वृषभानु किशोरी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह