माँ आ जाना जब जब याद करें

आना माँ आ जाना जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
ओ जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
आना माँ आ जाना…….

तेरा दर है सुहाना माँ ओ तेरा दर है सुहाना माँ,
बस इक विनती है तेरा दर्शन पाना माँ,
ओ बस इक विनती है तेरा दर्शन पाना माँ…..

चलो भक्तों चलो माँ के द्वारे कट जाएंगे पाप है सारे,
चलो भक्तों चलो माँ के द्वारे कट जाएंगे पाप है सारे…..

हमें ना ठुकराना माँ….-2
माँ और बेटे का नाता है पुराना माँ……-2

हमें भूल ना जाना माँ…..-2
तुम नही भूलना माँ चाहे भूले जमाना माँ…..-2

माँ का द्वार निराला है……-2
ओ दर्शन जो करता वो किस्मत वाला है…….-2

माँ की गुफा न्यारी है……-2
ओ जगमग ज्योत जगती लगती सबको प्यारी है……-2

माँ के दर के नजारे है……-2
ओ सारे भगतो के माँ ने काज सवारे है……-2

माँ मंदिरों से आई है…….-2
दर्शन दे दो मैया जी हमने आस लगाई है……-2

माँ की गुफा सुहानी है……-2
ओ जो यहां राज करे वो पिंडी रानी है……-2

माँ पीला शेर सवारी है…….-2
ओ लाखों के भंडार भरे अब हमारी बारी है……-2

आना माँ आ जाना,
जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
ओ जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना…..

जरा प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ सारे बोलो, जय माता दी,
आवाज नही आई, जय माता दी,
अगले भी बोलो, जय माता दी,
पिछले भी बोलो, जय माता दी,
ओ माँ नही सुनेया, जय माता दी…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह