मदद करो संतोषी माता

मदद करो संतोषी माता

मदद करो हे
मदद करो संतोषी माता
मदद करो संतोषी माता
मेरी इज़्ज़त का सवाल है तुम
आज ये निभाना अपने नाते माता
मदद करो संतोषी माता
मदद करो संतोषी माता

मेरे लिए ज़िन्दगी आज कल
तलवार की धार बने है
तलवार की धार बने है माँ
मेरे लिए जीवन के हर कदम
अब अगर बने है
अब अगर बने है माँ
मुझे चिता में आग जला दो
मुझे चिता में आग जला दो
ऐ मेरे भगाए विधाता माता
मदद करो संतोषी माता
मदद करो संतोषी माता

मुझसे मत रूठो जननी
मेरी बिगड़ी बात बनाओ
मेरी बिगड़ी बात बनाओ माँ
मेरे माथे से कलनक का काला दाग मिटाओ
काला दाग मिटाओ माँ
शिव तुम्हारे कोई सहारा
शिव तुम्हारे कोई सहारा
मुझे नज़र में नहीं आता माता
मदद करो संतोषी माता
मदद करो संतोषी माता

हे जगदमा ताना मुझको
दुनिया दे रही तना
ये दुनिया दे रही तना
इम्तिहान लेने को खड़ा है
दुसमन बन के जमाने
दुसमन बन के जमाना ो माँ
आज कही बदनाम न होवे
आज कही बदनाम न होवे
मेरा तुम्हारा यहाँ नाते माता
मदद करो संतोषी माता
मदद करो संतोषी माता
मदद करो हे
मदद करो हे.

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह