मैया रानी छोटा सा मेरा सौदा पटवा दे

मैया रानी छोटा सा मेरा,
सौदा पटवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

तिनके तिनके पे मैया,
बस तेरा नाम लिखा हो,
तेरी भक्ति करने का मैया,
माँ सब सामान रखा हो,
मैया रानी इतना सा मेरा,
काम करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

बीते ये उमरिया,
माँ तेरी पूजा पाठ में,
रहना हमको मैया रानी,
बस तेरे ही साथ में,
नौकर रख ले,
नौकर में मेरा नाम,
लिखवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

जब खिड़की खोलूं घर की,
माँ का दरबार दिखाई दे,
प्यारी प्यारी मूरत,
माँ का श्रृंगार दिखाई दे,
सांझ सवेरे मैया तू अपना,
दर्शन करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

मेरी कुटिया में माँ तेरा,
माँ आना जाना हो जाए,
हल्का फुल्का मैया रानी,
मेरे घर में आना हो जाए,
तेरे चरणों में बनवारी,
माँ ठिकाना करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

मैया रानी छोटा सा मेरा,
सौदा पटवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह