नौ देवी नयन खोलो

नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
मेरे ब्रह्मा जी पधारे,
शंख दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
मेरे विष्णु जी पधारे,
चक्र दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
मेरे भोले जी पधारे,
डमरु दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
मेरे रामा जी पधारे,
धनुष दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
मेरे कान्हा जी पधारे,
मुरली दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

मैया के द्वारे,
तेरे भक्त पधारे,
दरस दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह