शेरवाली जय हो तेरी,
लता वाली जय हो तेरी….

मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ,
मेरा सिंदूर ना मिटाने देना माँ ।।
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ।।

लाल रखना मा मेहंदी की लाली,
लाल चूड़ी हाथो में मेरे खनके,
रहु सातो जनम मैं सुहागन,
लाल सिंदूर से माँग मेरी दमके
हो मेरी मेहंदी अमर कर देना माँ,
मेरा सिंदूर ना मिटाने देना माँ,
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ ।।

लाल चुनरी चोला तुझको चढ़ावू,
लाल रंग ही लगे तुझको प्यारा,
मैं तो तेरे ही लाल की हू दुल्हन,
घर खुशियों से भर दो हमारा,
बस इतनी कृपा कर देना माँ,
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ,
मेरी चूड़ी अमर करदेना माँ ।।

चमकती रहे माथे की बिंदिया,
तेरी किरपा से ओ मैया चमके,
तेरी बेटी बने लालो वाली,
लाल देके आँचल मेरे भरदे,
सदा चरनो में अपने रखना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ,
मेरी चूड़ी अमर करदेना माँ…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह