फूलों से सजा दरबार मैया जी को प्यारा लगे,
प्यारा लगे बड़ा प्यारा लगे,
फूलों से सजा दरबार माँ को बड़ा प्यारा लगे…!!

माथे मैया के बिंदी सोहे,
बिंदी सोहे माँ बिंदी सोहे,
सिंदूर का रंग बड़ा लाल मैया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा दरबार माँ को बड़ा प्यारा लगे…!!

हाथ मैया के चूड़ियाँ सोहे,
चूड़ियाँ सोहे हाँ चूड़ियाँ सोहे,
मेहँदी का रंग बड़ा लाल मैय जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा दरबार माँ को बड़ा प्यारा लगे…!!

पैर मैया के पायल सोहे,
पायल सोहे हाँ पायल सोहे,
महावर का रंग बड़ा लाल मैया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा दरबार माँ को बड़ा प्यारा लगे…!!

शीश मैया के चुनरी सोहे,
चुनरी सोहे हाँ चुनरी सोहे,
साड़ी का रंग बड़ा लाल मैया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा दरबार माँ को बड़ा प्यारा लगे…!!

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह