आप मेरी आँख के हो तारे हो राम

आप मेरी आँख के हो तारे हो राम

आप मेरी आँख के हो तारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

राजा दशरथ घर जन्म धरायो
आये हो अवध दुलारे
हो राम प्राण से भी प्यारे
सरयू के तट पर केवट के पास में
नाविक से नाव ले उतारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

आप मेरी आँख के हो तारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

सुवर्ण मुख पे मोहित सीते
माया विमुख आप मारे
हो राम प्राण से भी प्यारे
लंका नगर में रावण को मारा
अग्नि से दैत्य को संहारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

आप मेरी आँख के हो तारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

भक्त रखवाल प्रभु दिन दयाल हो
संतो के पालन हारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

आप मेरी आँख के हो तारे
हो राम प्राण से भी प्यारे

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह