कैसे ढूँढू मैं रघुवर पता आपका
रूप माया बना लिया जब घनी रात का

मन भटकते भटकते परेशान है
अब तो केवल बच्चा आसरा आपका

कैसे ढूँढू मैं रघुवर पता आपका
रूप माया लिया जब घनी रात का

सुनता हू उसका जीवन संवर जाता है
जिसपे होती करम की नज़र आपका
रूप माया लिया जब घनी रात का

कैसे ढूँढू मैं रघुवर पता आपका
रूप माया बना लिया जब घनी रात का

अपने चरनो से क्यो दूर रखा मुझे
आप ही से शिकायत आपकी
रूप माया लिया जब घनी रात का

कैसे ढूँढू मैं रघुवर पता आपका
रूप माया बना लिया जब घनी रात का

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वामन जयंती

Wednesday, 25 Sep 2024

वामन जयंती

संग्रह