क्या सुख पायो रे राम को विसार के,
विषयों में फस के चला जीती बाजी हार के….

बचपन की आयु तूने खेल में गवाही रे,
आई जवानी प्यारी लागे घर की नारी रे,
वक्त बुढ़ापा रोया फिर आहे मार के,
विषयों में फस के चला जीती बाजी हार के….

सारी उम्र का स्टाम किसीने लिखा या नहीं,
जाना है आखिर सबने अमर फल खाया नहीं,
जाना असल घर अपने आप तू सुधार रे,
विषयों में फस के चला जीती बाजी हार के….

आम मिलेंगे कहां से कीकर जो बोएगा,
धर्मराज लेखा मांगे सिर फोढ रोयेगा,
अब भी गुण गा ले प्रेम कृष्ण मुरारी के,
विषयों में फस के चला जीती बाजी हार के….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह