Dialogue –

2019 , राम जन्म भूमि पर फैसले से पहले सारे विरोधियों का कहना था की राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे परन्तु डेट नहीं बताएंगे।
परन्तु
अब वो समय आ चुका जब प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो चुका और जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी घोषित की जा चुकी है।
लीजिये सुनते हैं इस पर राम भक्तों का क्या कहना है –

लो राम लाल हम आ गए , मंदिर भी वही बना गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

साढ़े पांच सौ साल तक बन न पाया मंदिर ,
पिछले सत्तर सालों से प्रभु रहे टेंट के अंदर
ये महापुरुष अवतारी हैं वनवास प्रभु का मिटा गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

सिया खोज मे जैसे हनुमत कर गए सागर को पार
मुक्त किये रघुनन्दन मोदी है कोई अवतार
हनुमान के जैसे दुर्लभ कितने चमत्कार दिखला गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

चंद्रलोक से ज्यादा सुंदर सजी अयोध्या खास ये
22 जनवरी सन 24 का याद रखो इतिहास ये
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन मोदी करा गए
जो काम ना कोई कर सका मोदी योगी करवा गए….

Author: उदय लकी सोनी & विक्रांत बर्मन निरंजन सेन जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी

संग्रह