मेरी सासों की माला तेरे नाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवारे राम,
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,
मेरे अलबेले राम…
जो जो कराले, मैं तुझपे न्यौछावर,
दे दे सजा या ईनाम,
मेरे अलबेले राम,
मेरी सासों की माला तेरे नाम,
मेरे अलबेले राम…
हार चुका अपनी, अकल लड़ा कर,
अपना सम्हाल इंतजाम,
मेरे अलबेले राम,
मेरी सांसों की माला तेरे नाम,
मेरे अलबेले राम…
तेरी ही ख्वायिश, मेरी जिंदगी हो,
तुम बिन हो सब कुछ हराम,
मेरे अलबेले राम,
मेरी सांसों की माला तेरे नाम,
मेरे अलबेले राम…
Author: Unknown Claim credit