कैसा सुन्दर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
राम जी की लिला रामायण की वाणी
रामचरित मानस की सुन लो कहानी
हुआ कभी ना होगा आगे गौर करो ज्ञानी
राम जी की लिला रामायण की वाणी
रामचरित मानस की सुन लो कहानी
जली स्वर्ण लंका कपि ने जलाई
स्वर्ण जला लेकिन कपि को आंच नहीं आई
हैरत में हो गये असुर अभिमानी
राम जी की लिला रामायण की वाणी
रावन मरा था जिस दिन अशुभ हुआ भारी
ग्रहण पड़ा दसवी के दिन छायी अंधियारी
सूर्यग्रहण की अमावस प्रमाणि
राम जी की लिला रामायण की वाणी
राम जी की लिला रामायण की वाणी
रामचरित मानस की सुन लो कहानी
Author: Unknown Claim credit