फूलों से सजाया दरबार राम मेरे आ जाना।
आ जाना श्रीराम प्रभु जी मेरे आ जाना॥

  1. घर के अंदर भवन बनाया 2
    आओ विराजो महाराज राम मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया….
  2. हाथ में लोटा गंगाजल पानी 2
    चरण घुलाओ महाराज राम मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया….
  3. चुन चुन बगिया से फूल मैं लाई 2
    सुंदर बनाया मैंने हार राम मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया….
  4. हाथ कटोरी केशर थाली 2
    तिलक लगाऊं महाराज राम मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया….
  5. मैंने जलाई दिया संग बाती 2
    आरती उतारू महाराज राम मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया….
  6. बिन चुन के मैं बेर हूँ लाई 2
    भोग लगाओ महाराज राम मेरे आ जाना,
    आ जाना श्रीराम प्रभु जी मेरे आ जाना,
    फूलों से सजाया…. ।

फूलों से सजाया दरबार राम मेरे आ जाना
आ जाना श्री राम प्रभु जी मेरे आ जाना

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह