ॐ जय श्री राम, ॐ जय हनुमान
श्री राम विराजेंगे जन्मभूमि में
सदियों का ताप पूरन होगा

हर गांव, गली से न हो आहुति
महायज्ञ सफल कैसे होगा
श्री राम विराजेंगे जन्मभूमि में
सदियों का ताप पूरन होगा

हर गांव, गली से न हो आहुति
महायज्ञ सफल कैसे होगा
जय रघुनन्दन सीता राम
दशरथ नंदन जय श्री राम

सियाराम जय राम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम
जय श्री राम, जय हनुमान
सदियों से संग्राम हुए
जाने कितने बलिदान हुए

सदियों से संग्राम हुए
जाने कितने बलिदान हुए
कितनी सरकारें चली गईं
अब जाके मुक्त श्री राम हुए

कितनी सरकारें चली गईं
अब जाके मुक्त श्री राम हुए

प्राण प्रतिष्ठा की ये
प्राण प्रतिष्ठा की ये
ये अप्रतिम झाँकी

प्राण प्रतिष्ठा की
ये अप्रतिम झाँकी
अप्रतिम झाँकी

जय रघुनन्दन सीता राम
दशरथ नंदन जय श्री राम

सियाराम जय राम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम
सियाराम जय राम जय जय राम
दशरथ नंदन जय श्री राम

गंगा के लिये आये भगीरथ
अहिल्या हेतु आये राम
गंगा के लिये आये भगीरथ
अहिल्या हेतु आये राम

भक्तों के लिए आये मोदी योगी
बनवाय भव्य राम मंदिर धाम
राह के सब अवरोध हटाये
नहीं बचा कोई संकट बाकी

राह के सब अवरोध हटाये
नहीं बचा कोई संकट बाकी
राम लला को घर में लाये
दूर भगाये सब पापी

दूर भगाये सब पापी
सबको देनी है आहुति
रह ना जाए कोई बाकी
रह ना जाए कोई बाकी

जय रघुनन्दन सीता राम
दशरथ नंदन जय श्री राम
सियाराम जय राम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम

सदियों से थी यही प्रतीक्षा
जन्मभूमि पर हो प्राण प्रतिष्ठा
मनोकामना पूरी होने वाली

तो क्यों ना मनायें फिर दिवाली
अवधपुरी मनमोहक झाँकी
साजा दो सारा देश भी बाकी
हर नदी बन जाये सरजू

बचे ना कोई ताल भी बाकी
राम राज की पहली झाँकी
अभी मथुरा काशी है बाकी
हनुमान हृदय में बसे राम

राम से बड़ा है राम का नाम
सियाराम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम
सियाराम जय जय राम

चलो अयोध्या बुलाये राम
सियाराम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम
सियाराम जय जय राम

चलो अयोध्या बुलाये राम
सियाराम जय जय राम
चलो अयोध्या बुलाये राम

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह