राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते,
होते रे , होते।
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।

हनुमान पर्वत उठा कर ना लाते,
भला, कैसे संजीवन सुषेण वैद्य पाते,
प्राण जाते लक्षण के राम रहते रोते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।

लंका में अगर हनुमान नहीं जाते,
और राम की शरण में विभीषण ना आते ,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।होते।

रावन की लंका अगर ना जलाते ,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वहीँ राम उन्हें खोते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह