बम बम भोलेनाथ महादेव

बम बम भोलेनाथ महादेव,
तेरी धुन में रहनो है,
मिल जाए बस दाना पानी,
नाम तेरा बस जपनो है……..

ना चाहिए मोहे बंगला गाड़ी,
न चाहिए मोहे सोना चांदी ,
मिट्टी में मिल जानो है,
क्या साथ नहीं ले जानो हैं,
मिल जाए बस दाना पानी,
नाम तेरा बस जपनो है…….

मतलब का संसार है शंभू,
इसका क्या ऐतबार है,
मन की आंखें जब से खोली,
तुझसे ही सरोकार है,
कितने भी कोई जतन करे,
तेरे नाम से नया पार है,
न चाहिए मोहे सोना चांदी,
ना चाहिए मोहे बंगला गाड़ी,
मिट्टी में मिल जानो है,
क्या साथ नहीं ले जानो हैं,
मिल जाए बस दाना पानी,
नाम तेरा बस जपनो है……..

तेरे दम से सांस चले भोले,
तेरे दम से रुक जावे,
जो कोई भी ध्यान लगावे,
उसको मुक्ति मिल जावे,
तू ना चाहे तो मानुष,
क्या जन्म चक्र में फँस जावे,
न चाहिए मोहे सोना चांदी,
ना चाहिए मोहे बंगला गाड़ी,
मिट्टी में मिल जानो है,
क्या साथ नहीं ले जानो हैं,
मिल जाए बस दाना पानी,
नाम तेरा बस जपनो है……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी

संग्रह