नैनन में बसी है सुरतिया तुम्हारी,
करू दिन रात भोले मैं पूजा तुम्हारी,
बम भोले,, तू मन को भाये,
कण कण में तू ही समाये……

मैं तो भोले तेरे खातिर,
रहता हूँ हरदम ही हाज़िर,
जबसे भोले तुझको ध्याया है,
मैंने सब कुछ तुमसे पाया है,
तुम्ही से दिल को लगाए,
कण कण में तू ही समाये,
बम भोले तू मन को भाये…..

तुझे समपृत सब कुछ किया है,
कुछ नहीं मेरा सब तेरा है,
तू ही मेरा विश्वास है,
तुझसे ही सब आस है,
ये आशा,, टूट ना पाए,
कण कण में तू ही समाये,
बम भोले तू मन को भाये…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह