किया ना तूने हरि से प्यार,
सारा जीवन दिया यूंही गुजार,
तूने की बड़ी नादानी है,
नादान तेरी यही कहानी है,
मानव तन ना पाएगा दोबारा,
व्यर्थ गंवाया सारे का सारा,
यही नाकामी की निशानी है,
नादान तेरी यही कहानी है,
मोह से प्रीत है दुख का कारण,
माया ठगनी की मन में धारण,
समझ सका ना बड़ा अज्ञानी है,
नादान तेरी यही कहानी है,
करले कर्म कुछ सुधारले जीवन,
प्रभु भक्ति में लगाले तू मन,
संतो की यही वाणी है,
नादान तेरी यही कहानी है,
तूने की बड़ी नादानी है।

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह