भोला मेरा डमरू बजा के चला

भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला…….

भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ,
मेरी तरफ इक नज़र देख ले……

भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ,
मेरी तरफ इक नज़र देख ले…..

माथे पे चंदा सजा के चला,
तन मृग छाला पहन के चला,
भोला मेरा डमरू…..
हम्म्म्म……
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला…..

एक ही क्षण मे दीवानी हुई,
कल तक महलो की रानी जो थी,
कैसी की तूने जादूगरी भोले,
वन वन संग भटकने लगी,
नंदी सवारी बनाके चला,
अपनी जटाये लहराके के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
माथे पे चन्दन लगा के चला,
अंगों मे भस्म रमा के चला…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह