भोले बाबा जपू तेरी माला

जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर, तबसे बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माला……

जब मै अकेला था संकट में, कोई ना साथ निभाया,
ठोकर खाकर इस दुनिया की, तेरी शरण में आया,
तुने मुझको पास बुलाया, अपने गले लगाया,
मेरी विपदा को हर के तुने, मेरा साथ निभाया,
तू ही मेरा सच्चा साथी, तूने पार लगाई मेरी नइया,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माला………

तेरे नाम की माला फेरू, तेरे ही गुण गाता,
तूने मुझे सब कुछ दिया है, बिन मांगे सब पाया,
एक कमी थी तेरी भोले, ओ भी तुझसे पाया,
अपने जीवन को तो मैने, तुझमे समरपित पाया,
तुम ही मेरे मात पिता हो, तुमसे ही तो है थामी मेरी बैय्या,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा, नाम तेरा रटु मै तो जपू माला…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह