भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली……

तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता,
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली……

तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी,
भगतो की मदतगार हो मैया जी,
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो,
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली……..

हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए,
सबसे मुश्किल में है हारे हुए,
शेरावाली जरा हमको भी भीख दो,
दरपे आए है झोली पसारे हुए,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह