भोले बाबा नाच करत हैं

ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय, xll-ll
भोले बाबा, नाच करत हैं ll, जब मस्ती में आए,,,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय, xll-ll
बोलो नीलकंठ की,,, ( जय जय जय )
बोलो डंमरु धारी की,,, ( जय जय जय )

कानो में तेरे, कुंडल सोहे, “माथे चंदा साजे” l
धिनक धिनक धन, नाच करत हैं, “डम डम डंमरु वाजे” ll
गौरां माता, और गणपति*,,, ll, मंद मंद, मुस्काए,,,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय, xll-ll
बोलो शंभु नाथ की,,, ( जय जय जय )
बोलो जटाधारी की,,, ( जय जय जय )

तीन लोक के, करता धर्ता, “सब लोगों के स्वामी” l
नंदी गण की, करे सवारी, “शंकर अन्तर्यामी” ll
लीला अपनी, आप ही जाने*,,, ll, समझ ना, हम को आए,,,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय, xll-ll
बोलो कैलाश पति की,,, ( जय जय जय )
बोलो त्रिशूल धारी की,,, ( जय जय जय )

नील कंठ, कहलाते भगवन, “ग़ल सर्पों की माला” l
शिव शिव शिव शिव, करे शिव भोले, “कर्मा रोपड़ वाला” ll
कमर सजे, सुंदर मृगशाला*,,, ll, तन पे, भस्म रमाए,,,
ॐ नमोः शिवाय, ॐ नमोः शिवाय, xll-ll
बोलो आशुतोष की,,, ( जय जय जय )
बोलो भोले नाथ की,,, ( जय जय जय )
बोलो शंभु नाथ की,,, ( जय जय जय )
बोलो जटाधारी की,,, ( जय जय जय )

Author: अनिलरामूर्तिभोपाल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह