भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं,
और नही हैं कोई और नही हैं,
ऐसा जग रखवाला कोई और नही हैं……
भक्तो को देते हें महल ये गाड़ी अपन रहते जंगल झाड़ी,
भक्तो देते मोटर गाड़ी लेके घूमे नंदी सवारी,
तो इनके ऐसे दिलवाला कोई और नही हैं,
भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं……
शिव का डमरू डम डम बोले अगम निगम का भेद ये खोले,
हा तो ऐसा डमरू बजाने वाला कोई और नही हैं,
मेरे जोगिया से निराला कोई और नही हैं,
भोले बाबा से निराला कोई और नही है…..
80 कोस कैलाश को शिचा भांग दतुर का लगा बगीचा,
तो ऐसा भांग खाने वाला कोई और नही हैं,
भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं……
Author: Unknown Claim credit