जय कारे महाकाल के

बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
अरे बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
अकाल मोत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त है महाकाल का,
उज्जैन नगरी गुजेगी, महाकाल के जयकारो से,
उज्जैन नगरी गुजेगी, महाकाल के जयकारो से….

बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
मैं भी बोलू, तुम भी बोलो, जय महाकाल, जय महाकाल,
जोर से बोलू, जोर से बोलो, जय महाकाल जय महाकाल,
एक बार नहीं, सो बार नहीं, हर बार यहीं दोहरागे,
जय महाकाल, जय महाकाल, जय जय कार लगायेंगे…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह