मैं दुनिया की दौलत
दुनिया प वार क आया हूँ
तू खास कर या नास कर
मैं हार क आया हूँ
हो तन न्युए ना दुनिया कहती
अंतर्यामी भोले
तू सबके मन की जाण
सबका स्वामी भोले

हो मेरी भगति न तू मानले जिद्द
या प्यार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न
किस बात की चिंता करू
मन्ने मेरा भोला साम्भ लेगा…
मैं जितनी बार गिरुगा
उतनी बार थाम लेगा..
तू शांत सरल स भोले
तेरी दुनिया जाल जटिल
या तू बस जा मेरे दिल में
या वापस लेले मेरा दिल
हो तन्ने जीता दिया ना
लोग कहव थे हार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न

हो मेरी जीत स वो मेरी हार स वो
संसार का सारा सार स वो
भगवान तू होगा दुनिया का
मेरे ती मेरा यार स वो
हो तेरे भक्त खड़े तेरे द्वार प भोले
भीड़ लगी केदार प भोले
ऊँचे पर्वत खूब नज़ारा
भूखे सब तेरे प्यार के भोले
हो कमियाँ ना देखो मेरी
मुझे प्यार करो बाबा
बड़े मन से जल लाया हूँ
स्वीकार करो बाबा
दे दरस गए हम तरस
मेरी एक बार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न
मैं छोड़ दु यारी सारी
तू मन्ने यार मान ले न
मेरे मन के मंदिर न
भोले केदार मान ले न

Author: Filmy

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह