त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनॆत्रं च त्रियायुधं।
त्रिजन्म पापसंहारम् बिल्वंपत्रम शिवार्पणं॥

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ,,
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ…….

(ओ बाबा…..)
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
जब -जब सावन आए,
भक्त कावड़ ले आए,
कावड़ का जल चढ़ाएं,
ओ बाबा…….
की देखो जब जब सावन आए,
भक्त कावड़ भी लेकर आए,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल…..

जब जब ध्यान लगाऊ,
शिव शिव जपते जाऊ,
आपका दर्शन पाऊं,
ओ शंभू……
मैं जब जब तेरा ध्यान लगाऊं,
शिव शिव शिव में जपते जाऊ,
ओ शंभू आपका ही दर्शन पाऊं,
ओ शंभू आपका ही में हो जाऊ,
ओ शंभू आपका ही में हो जाऊ….

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा भोलेनाथ,
ओ बाबा करदो कृपा भोलेनाथ….

Author: ऋतुराज महाराज

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी
सफला एकादशी

गुरूवार, 26 दिसम्बर 2024

सफला एकादशी
मासिक शिवरात्रि

रविवार, 29 दिसम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गुरु गोविंद सिंह जयंती

सोमवार, 06 जनवरी 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

पौष पुत्रदा एकादशी
पौष पूर्णिमा

सोमवार, 13 जनवरी 2025

पौष पूर्णिमा

संग्रह