मेला भोले का

डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु xll-ll

हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रहे,,, जय हो ll, जैकार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रहे,,, जय हो ll, जैकार,
हो मेला भोले का xll,,,,,
डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु xll-ll

हो जग का मालिक, भोला बाबा, रहता मस्त मलंग है ll
शिव के नाम का, मुझको भी यह, चढ़ गया देखो रंग है l
हो सोए भाग, जगा के मेरे* ll, करदे* बेडा पार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F

तन पे भबूती, सोहे माथे, पे सोहणा सा चंदा ll
जटा बीच, गंग बहती सोहनी, गल में नाग भुजंगा l
हो तेरा रूप, बड़ा सोहना लगता* ll, हम हो* गए बलिहार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F

कमल पूरी को, शिव के नाम का, हो गया आज सरूर ll
अपनी दया का, मेरे सर पे, रख दो हाथ जरूर l
हो दर्शन दे दो, भक्तों को* ll, यह कहता* राम अवतार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह