मेरे शिवा

शंकरा शंकरा देवो के देव महादेव……..

वो जो अधूरा था मुझमे पहले,
तेरे आने से पूरा हुआ है,
अंधेरो में थी ज़िन्दगी मेरी,
मेरे शम्भु ने सवेरा किया,
मेरे शिवा,, मैं तो तुझमे डूब रहा,
खुद में तुझी को,, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हु,
मेरे शिवा……

कोई दूजा ना जाने, उसका मेरा नाता,
बस मैं ही जानू मेरे शिव का,
मुझसे क्या है रिश्ता,
कण कण में है जो बसा,
युगो युगो से अमर रहा,
कैलाश पर्वत पे है बैठा,
डमरू वाला मेरा शिवा,
मेरे शिवा,, मैं तो तुझमे डूब रहा,
खुद में तुझी को,, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हु,
मेरे शिवा……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह