नंदी को अपना बनाया

नंदी को अपना बनाया

भोले जी मेरे भोले जी…..x2
तुमसे हुआ मुझे प्यार…..
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।

पैसा नहीं है जेब में,
भोले तेरी तस्वीर है।
दिल से लगा घूमता,
तू ही मेरी तकदीर है।
खुद में समा ले भोले,
जैसे तूने गंगा को खुद में समाया।
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।

भोले जी मेरे भोले जी,
भोले जी मेरे भोले जी…..x2
तुमसे हुआ मुझे प्यार…..
भोले जी मेरे भोले जी,
भोले जी मेरे भोले जी…..x2
तुमसे हुआ मुझे प्यार…..

जब से तेरे करीब हुआ
दुनिया से मैं दूर हुआ
तेरा नाम ही ले ले कर
मैं इतना मशहूर हूँ
खुद में रमा ले भोले जैसे तूने
भष्म को खुद में रमाया….
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।
अपना बना ले भोले जैसे तूने,
नंदी को अपना बनाया।
तुमसे हुआ मुझे प्यार…..

Author: Shekhar Jaiswal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह