कालो के काल शिव महाकाल
कालो के काल शिव महाकाल,उसे कौन छुए शिव जिसकी ढाल,गंगा है जटा में सर्प भाल,तन पे भभूत गल सर्प माल,शिव में समायी सारी सृष्टि,सृष्टि में शिव है समाया,ॐ नमः शिवाया, शिवाया, नमः शिवाया….. पीके भंग...
कालो के काल शिव महाकाल,उसे कौन छुए शिव जिसकी ढाल,गंगा है जटा में सर्प भाल,तन पे भभूत गल सर्प माल,शिव में समायी सारी सृष्टि,सृष्टि में शिव है समाया,ॐ नमः शिवाया, शिवाया, नमः शिवाया….. पीके भंग...
शिव समान दाता नहीं,विपत निवारण हार,लज्जा सबकी राखियो,ओ नंदी के असवार ।बोलो शंकर भगवान की जय !बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,जिनके गले में विषधर काला,नीलकंठ वाला,भोले नाथ डमरू वाला,बड़ा है दयालू भोले नाथ...