शंभू मुझमें समाया है

शंभू मुझमें समाया है

ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….शंभू

शिव शंभू शिव कैलाशी
शिव ने श्रृष्टि बसाया है
शिव ने श्रृष्टि बसाया है
शिव ने श्रृष्टि बसाया है
शिव की ही कृपा से हमने तो ये
मानव जीवन पाया है
मानव जीवन पाया है
मानव जीवन पाया है

शिव शंभू शिव कैलाशी
शिव ने श्रृष्टि बसाया है
शिव की ही कृपा से हमने तो ये
मानव जीवन पाया है
और किसी का मोह ना मुझको
और किसी का मोह ना मुझको
साथ जो तेरा पाया है

विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है
विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है

शंभू शंभू शंभू शंभू …..
शंभू शंभू शंभू शंभू …..

मेरा प्रेम ना शिव से छूटेंगे
ना भक्त के नाते टूटेंगे
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है
उनसे माने और रुठेंगे

मेरा प्रेम ना शिव से छूटेंगे
ना भक्त के नाते टूटेंगे
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है
उनसे माने और रुठेंगे
मैं क्यूँ ना निभाऊ भक्त धर्म
मैं क्यूँ ना निभाऊ भक्त धर्म
भगवान ने धर्म निभाया है

शंभू…

विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है
विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है

ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….
ॐ शिवाय….शंभू

मेरी भक्ति पे ना शक करना
तुम मुझपे अपना हक करना
मुझे पैसों का कोई मोह नहीं
मुझे तेरी भक्ति का रस भरना

मेरी भक्ति पे ना शक करना
तुम मुझपे अपना हक करना
मुझे पैसों का कोई मोह नहीं
मुझे तेरी भक्ति का रस भरना
है लाख कमी फिर भी मुझको
है लाख कमी फिर भी मुझको
मेरे शिव ने मुझे अपनाया है

शंभू…..

विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है
विष पी के जो दुनिया बचाया है
वो शंभू मुझमें समाया है

शंभू शंभू शंभू शंभू …..

Author: Kanha Singh,Aakash Gupta

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह