तीनो लोक में नाम महान है

तीनो लोक में नाम महान है

तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का,
शंकर का जी भोले का
तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का,

कोई कहे कैलाशपति है,
बड़ा सुन्दर वो अस्थान,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान,

कोई कहे उन्हें गौरी शंकर,
दो रूप में एक समान,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान,

कोई कहे जटाधारी उनको,
करे भक्तो का कल्याण,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान,

कोई कहे औघड़ बम भोले,
है भांग धतूरा पान,
है भोले शंकर का,तीनो लोक मे नाम महान,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह