ये तेरा करम है भोले
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है
मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है
किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है
ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान
दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा
तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है
Author: Unknown Claim credit