अंदर बैठे हैं कन्हैया बाहर बैठी तुलसा मैया

अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं कंगन ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं पायल ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं साड़ी तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं चुनरी ल्याया तुलसा, इसे ओढ़ दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह