हरि नाम धन बांटिए,
हरि नाम धन सिंचिये,
हरि नाम धन चाखिये,
हरि नाम धन लीजिए….

सबसे ऊंचा नाम हरि का,
इससे ऊंचा और नहीं,
माया को तो चोर लागे,
इस धन को चोर नहीं,
हरि नाम धन बांटिए,
हरि नाम धन सिंचिये,
हरि नाम धन चाखिये,
हरि नाम धन लीजिए…..

शामों सुबहा ध्यान हरि का,
थामे अपनी डोर वही,
हरि प्रेम चखा हो जिसने,
भाए कुछ भी और नहीं,
हरि नाम धन बांटिए,
हरि नाम धन सिंचिये,
हरि नाम धन चाखिये,
हरि नाम धन लीजिए…..

हरि नाम धन ऐसो धन,
जो बांटे सो गुना बढ़ जाये,
जो रिताने तुम चलो,
ये धन रीत ही ना पाए,
हरि नाम धन बांटिए,
हरि नाम धन सिंचिये,
हरि नाम धन चाखिये,
हरि नाम धन लीजिए……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हनुमान जयंती

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

हनुमान जयंती
चैत्र पूर्णिमा

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

चैत्र पूर्णिमा
वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी

संग्रह