लागी लगन मत तोड़ना
हरिजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना
प्रभुजी मेरी….
गृहस्थी बसायी मैंने तेरे ही नाम की,
मेरा भरोसा मत तोड़ना,
हरिजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना…..
जल है गहरा नाव पुरानी,
बिच भंवर मत तोड़ना,
हरिजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना…..
तू ही मेरा सेठ है तुही साहूकार है,
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना
हरिजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना…..
दास की बिनती दाता सुन लिजो,
हाथ पकड़ मत छोड़ना,
हरिजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना…..
Author: Unkonow Claim credit