नमो नारायण नमो नारायण नमो नारायण रटता जा,
ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ ॐ हरि ॐ हरि जपता जा……

नारायण वैकुंठ पति है, गल वैजंती माला है,
चरण कमल से गंगा निकली, चरणामृत को लेता जा,
नमो नारायण नमो नारायण नमो नारायण रटता जा……

तुलसी पत्र से भोग लगत है, शेष नाग की शैय्या है,
गरुड़ की असवारी सोहे, लक्ष्मी नाथ को रटता जा,
नमो नारायण नमो नारायण नमो नारायण रटता जा……

देवो को अमृत रस पाया, लीला अपरंपार तेरी,
मोहिनी रूप बनाया हरि ने, लीलाधर को रटता जा,
नमो नारायण नमो नारायण नमो नारायण रटता जा……

भागवत थारी महिमा गावे, गावे नर और नारी है,
ऐसे दीन दयाल मेरे दाता, नारायण को भजता जा,
नमो नारायण नमो नारायण नमो नारायण रटता जा……

Author: पंडित ओमप्रकाश जी शास्त्री

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह