श्री खाटू श्याम महामंत्र

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….

महामंत्र का जाप करो , अपने मन को साफ करो

ॐ श्री श्याम देवाय नमः………

महामंत्र की कर भक्ति , तुझको मिल जाये शक्ति
आत्म बल बढ़ जायेगा , इससे सरल नही युक्ति
सब को बताओ आप करो , महामंत्र का जाप करो

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….

जब आत्म बल बढ़ जाये , सुख दुख की चिंता छुटे
मोह माया सब मिट जाये , सच्चा सुख फिर तू लूटे
प्रभु से सभी मिलाप करो , महामंत्र का जाप करो

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….

जीवन नैया जब भटके , काम कोई तेरा अटके
इसी मंत्र की कर रटना , मिट जाये सारे खटके
प्रभु सबके संताप हरो , महामंत्र का जाप करो

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….

ऋषि मुनि भी गाते है , इससे सब कुछ पाते है
जो गाये सो पायेगा , अन बोले रह जाते है
मौका है जी धाप करो , महामंत्र का जाप करो

ॐ श्री श्याम देवाय नमः……….महामंत्र कल्याणी है , वर देता वरदानी है
सर्व शक्ति का पुंज है ये , सबने बात ये मानी है
स्वर में यही आलाप भरो , श्याम सुंदर संग जाप करो

Author: Manish Bhatt

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह